Haryana NHM Lab Technician Recruitment 2022: देखें उपयुक्त पात्रता, वेतन मानदेय तथा कैसे आवेदन करें
Haryana NHM Recruitment 2022: जनपद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के अंतर्गत, उप-असैन्य शल्य चिकित्सक कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग (नेशनल हैल्थ मिसन), जींद (हरियाणा) रिक्त संविदा आधारित प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ (लैबॉरेटरी टेक्निशिअन्) पद की भर्ती हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमनत्रित किए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग के अंतर्गत १) राष्ट्रीय नगरीय स्वास्थ्य नियोग (एन यूं एच एम्) सहित अन्य विभिन्न तीन कार्यक्रमों; २) संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी), ३) एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) तथा ४) फ्लोरोसिस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीपीसीएफ) के लिए १७ पद की पूर्ति वित्तीय वर्ष 2022 -23 के अंतर्गत 31.03.2023 की जाएगी।
योग्य उम्मीदवारों में से जो भी लैब टेक्निशियन पद के सन्दर्भ में सभी आवश्यक पात्रता पूर्ण करते हों, इसलिए वे अपनी पात्रता प्रस्तुत करने के इच्छुक हों, निर्धारित अंतिम तिथि ०५.१२. २०२२ से पहले अथवा इस तिथि तक पूर्ण रूप से भरे निजी आवेदन पत्रों के संग अपनी कक्षा दस (१०) जन्म तिथि प्रमाण पत्रों, विज्ञान धारा (बी एस सी) प्रमाण पत्र / प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ उपाधिपत्र (डिप्लोमा) शैक्षिक प्रमाण पत्रों सहित अन्य आवश्यक प्रमाणिक निवास अभिनन्दन पत्र (रेसीडेन्स् ऐड्रेस्) इत्यादि उप-असैन्य शल्य चिकित्सक कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग (नेशनल हैल्थ मिसन) को प्रेषित कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग (नेशनल हैल्थ मिसन) द्वारा विज्ञापित प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ (लैबॉरेटरी टेक्निशिअन) पद के विषय में सुयोग्य ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण के माध्यम से आवेदक पूर्ण रूप से भरे निजी आवेदन पत्रों व अन्य सभी स्व अभिप्रमाणित आवश्यक स्कैन्ड प्रलेखों (प्रमाण सनद पत्रों) सहित घोषित अंतिम तिथि 05.12.2022 तक भेज सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: उप-असैन्य शल्य चिकित्सक द्वारा गठित चयन समिति (सेलेक्शन कमिटी) रिक्त प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ (लैबॉरेटरी टेक्निशियन) पद हेतु उचित व उपयुक्त अभ्यर्थी के चयन को भरने हेतु आमंत्रित प्रार्थियों के लिए लिखित परीक्षा/प्रवीणता परीक्षा/संगणक कौशल परीक्षा/संलेख (सनद) अथवा दस्तावेज सत्यापन/व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करेगी।
हरियाणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग भर्ती 2022 के लिए निम्नलिखित पात्रता विवरण का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें:
नियोक्ता का नाम: हरियाणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग
कार्यालय स्थान: जनपद जींद
पद नाम: संविदा आधारित प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ (लैबॉरेटरी टेक्निशिअन्)
पद योग: कुल 17 (जिसमें सामान्य श्रेणी के लिए 07 आरक्षित/सुरक्षित पद संख्या)
पद चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा/प्रवीणता परीक्षा/संगणक कौशल परीक्षा/संलेख (सनद) अथवा दस्तावेज सत्यापन
Selection Process: Written Test/Proficiency Test/Computer Skills Test/Document Verification/Personal Interview And
कार्यक्रम के नाम: सुयोग्य व उचित अभ्यर्थी/उम्मीदवार की संविदात्मक नियुक्ति 01) राष्ट्रीय नगरीय स्वास्थ्य नियोग (एन यूं एच एम्); 02) संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी); 03) एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी); 04) फ्लुओरॉसिस् की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीपीसीएफ) क्रमशः
Name of Programs: 01) National Urban Health Mission (NUHM);
02) Revised National TB Control Programme (RNTCP);
03) Integrated Disease Surveillance Programme (IDSP); 04)
04) National Programme for Prevention and Control of Fluorosis (NPPCF) respectively
आयु परिसीमन (सीमा): सामान्य श्रेणी प्रार्थी/आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष हो।
समेकित मानदेय: प्रवेश स्तर देय रु. 11170 (वेतन पट्टा: पे बैंड रुपए 5200 से रुपए 20200 तक योगित श्रेणी वेतन) प्रति माह
शैक्षिक योग्यता: भारत सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से अभ्यर्थी का प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातक/लैब प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
वांछनीय योग्यता: वरिष्ठ विद्यालय (उच्च/कक्षा 10) प्रमाण पत्र परीक्षा तक हिंदी एवं संस्कृत भाषा का ज्ञान।
Selection Process related Due Weightage Marks with the Written Test/Proficiency Test/Computer Skills Test/Document Verification/Personal Interview And
आवासीय पते से सम्बंधित जांच सूची:
आवासीय पते के समर्थन में निम्न 07 में से कोई भी एक प्रमाण आवश्यक है।
i) वैध अभय पत्र (पैसपोर्ट)
ii) वैध मतदाता पहचान पत्र
iii) निवास के पते के साथ राशन कार्ड
iv) बैंक पासबुक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
v) परिवार पहचान पत्र
vi) अंतिम (न्यूनतम) 03 महीने पुराना बिजली बिल
vii) निवास का पता और सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ प्रमाणित डोमिसाइल और जाति प्रमाण पत्र
i) Valid Passport
ii) Valid Voter Identity Card
iii) Ration Card with Residence Address
iv) Bank Pass Book/ Post Office Pass Book
v) Family Identity Card
vi) Last (Minimum) 03 Months Old Electricity Bill
vii) Authenticated Domicile and Caste Certificate with Residence Address and the Photograph issued by the Government
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग (नेशनल हैल्थ मिसन) भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
हरियाणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग जालस्थान (नेशनल हैल्थ मिसन वेबसाइट) में प्रवेश करें व आवेदन हेतु सम्बंधित निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने आवेदन पत्र सहित अन्य संलेख (दस्तावेज) को प्रस्तुत करें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियोग (नेशनल हैल्थ मिसन) भर्ती विज्ञापन 2022 को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें