MPPEB Recruitment 2022: 1772 रिक्त पद सम्बंधित योग्यता वेतनमान तथा आवेदन कैसे करें
Satish Chandra | Dec 1, 2022 |
MPPEB Recruitment 2022: 1772 रिक्त पद सम्बंधित योग्यता वेतनमान तथा आवेदन कैसे करें
MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीपीईबी) ने वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में विज्ञापित रिक्त 1772 पद को प्रत्यक्ष नवरोहण करने के लिए पद उपयुक्त अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
ऐसे सभी प्रार्थी अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 प्रत्यक्ष नवरोहण 2023 विज्ञापन के सन्दर्भ में विभिन्न पद हेतु योग्यता को पूर्ण करते हैं तथा आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं एमपीपीईबी भर्ती 2023 अधिसूचना द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीईबी सीधी भर्ती 2023 के सन्दर्भ में ऑनलाइन् आवेदन प्रक्रिया 20जनवरी 2023 से आरम्भ होगी तथा ऑनलाइन् आवेदन प्रक्रिया 03 फरबरी 2023 को समाप्त हो जाएगी।
विभाग के अंतर्गत वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 हेतु सभी योग्य एवं इच्छुक प्रार्थी निजी स्कैन किए गए हस्ताक्षर नवीनतम छायाचित्र (लेटेस्ट फोटोग्रैफ) परीक्षा शुल्क आवेदन शुल्क के साथ स्कैन किए गए शैक्षिक प्रमाणपत्र की स्व-सत्यापित फोटोस्टेट इत्यादि सहित साथ एमपीपीईबी ऑनलाइन आवेदन पंजीयन लिंक पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक एवं जेल प्रहरी (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 हेतु सभी उपयुक्त अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 03 फरबरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल 11 मई 2023 तिथि से वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन पूर्वाह्न व अपराह्न सत्र (Forenoon and Afternoon Sessions) में करेगा। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक (कार्यपालिक) के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली 02 घंटे अवधि की कुल 100 अंकों की एक वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित परीक्षा होगी।
विभाग के अंतर्गत वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन करेगा।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल प्रहरी पद के चयन के लिए शारीरिक माप व शारीरिक प्रवीणता परीक्षा का आयोजन करेगा।
यह भी पढ़ें
नवरोहण अभिकरण का नाम: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
नियोक्ता का नाम: मध्य प्रदेश शासन
नियोजन अवसर का नाम: वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक एवं क्षेत्ररक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2023
कुल रिक्तपद: 1772 संख्या
वेतनमान: रूपए 19500 से रूपए 62000 तक
पात्रता नियम पद योग्य अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियम पूर्ण करने चाहिए:
आयु सीमा (01.01.2023)
मुक्त परीक्षा हेतु:
मध्य प्रदेश के अनारक्षित वर्ग अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित हैं।
मध्य प्रदेश के अनारक्षित वर्ग स्त्री अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित हैं।
आरक्षित प्रत्याशियों सहित अन्य शासकीय एवं संविदा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट है।
अनिवार्य शैक्षिक अर्हतायें (विस्तृत विवरण हेतु एमपीपीईबी भर्ती 2023 विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें)
मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल से अथवा भारत शासन (सरकार) से मान्यता प्राप्त शिक्षा से प्राचीन पद्धति से उच्चतर माध्यमिक (10+2) से कक्षा-10 उत्तीर्ण (हाई स्कूल) ।
जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुषों तथा स्त्री अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड
ऊंचाई: 165 से.मी.
वक्ष (छाती): बिना फुलाए: 83 से.मी.
स्त्री अभ्यर्थी:
ऊंचाई: 158 से.मी.
भार/वजन: अधिकतम आयु तथा निर्धारित ऊंचाई के अनुपात में
प्रहरी पुरुष:
800 मीटर दौड़: 02 मिनट 50 सेकण्डस्
गोला फेंक: 20 फ़ीट (गोले का भार 7.260 किग्रा)
भूतपूर्व सैनिक तथा होम गुआर्ड
800 मीटर दौड़: 03 मिनट 15 सेकण्डस्
गोला फेंक: 15 फ़ीट (गोले का भार 7.260 किग्रा)
प्रहरी स्त्री: 04 मिनट 00 सेकण्डस्
गोला फेंक: 16 फ़ीट (गोले का भार 4.00 किग्रा)
चरण 01: ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए एमपीपीईबी वेबसाइट पर जाएं।
चरण 02: वेबसाइट् पर एमपीपीईबी सीधी भर्ती 2023 से अनिवार्य आवेदन संबंधित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
चरण 03: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
चरण 04: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ एक पीडीएफ फाइल में स्कैन किए गए हस्ताक्षर फोटोग्राफ स्व-सत्यापित फोटोकॉपी अपलोड् करें।
संदाय द्वारमार्ग (Payment Gateway): डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/रूपे/यूपीआई
केवल मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए प्रत्यक्ष नवरोहण/सीधी भर्ती परीक्षा शुल्क:
अ) अनारक्षित अभ्यर्थी: 500 रूपए
ब) आरक्षित अभ्यर्थी: 250 रूपए
बैकलॉग भर्ती के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं
एमपीपीईबी भर्ती परीक्षा-2023 के सन्दर्भ में महत्त्वपूर्ण तिथियां:
01) आवेदन प्रक्रिया हेतु प्रारम्भ तिथि: 20.01.2023
02) आवेदन प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि: 03.02.2023
03) आवेदन प्रक्रिया में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि: 20.01.2023
04) आवेदन प्रक्रिया संशोधन करने की अंतिम तिथि: 08.02.2023
05) एमपीपीईबी भर्ती 2023 परीक्षा प्रारम्भ तिथि: 11.05.2023
एमपीपीईबी भर्ती 2023 विज्ञापन को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
In case of any Doubt regarding Membership you can mail us at [email protected]
Join Studycafe's WhatsApp Group or Telegram Channel for Latest Updates on Government Job, Sarkari Naukri, Private Jobs, Income Tax, GST, Companies Act, Judgements and CA, CS, ICWA, and MUCH MORE!"