MP High Court Recruitment 2022: 40 रिक्त पद, कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद हेतु अर्हता के लिए पात्रता व कैसे आवेदन करें

MPHC Recruitment 2022: 40 रिक्त पद, कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद हेतु अर्हता के लिए पात्रता व कैसे आवेदन करें प्रक्रिया जानें

Satish Chandra | Dec 8, 2022 |

MP High Court Recruitment 2022: 40 रिक्त पद, कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद हेतु अर्हता के लिए पात्रता व कैसे आवेदन करें

MP High Court Recruitment 2022: 40 रिक्त पद, कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद हेतु अर्हता के लिए पात्रता व कैसे आवेदन करें

MPHC Recruitment 2022: महापंजीयक (रेजिस्ट्रार जेनेरल) कार्यालय, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर ने एमपी हाई कोउर्ट में कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जुनिअर जुडिसियल असिस्टेंट) के पद पर नवरोहण हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट महापंजीयक कार्यालय द्वारा निर्गत एमपी हाई कोउर्ट में कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जुनिअर जुडिसियल असिस्टेंट) के 40 पद की भर्ती हेतु विधिवत रूप से अर्हताप्राप्त व इच्छुक अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2022 (23.12.2022) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पहले एमपी हाई कोउर्ट में कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जुनिअर जुडिसियल असिस्टेंट) के पद पर भर्ती हेतु एमपीएचसी आवेदन से सम्बंधित आवेदन प्रक्रिया व निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

Table of Content
  1. MPHC Recruitment 2022 के अन्तर्गत आवेदन प्रक्रिया
  2. MPHC Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
  3. एमपीएचसी नवरोहण हेतु कनिष्ठ न्यायिक सहायक आवश्यक अर्हता निम्नलिखित हैं
  4. एमपीएचसी भर्ती हेतु 2022 के लिए आवेदन शुल्क व संदाय द्वारपथ (पेमेन्ट गेटवे)
  5. एमपीएचसी भर्ती हेतु 2022 के लिए आवेदन कैसे करें की प्रक्रिया

MPHC Recruitment 2022 के अन्तर्गत आवेदन प्रक्रिया

एमपीएचसी भर्ती 2022 के सन्दर्भ में योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ एक पीडीऍफ़ फाइल में स्कैन किये हुए हस्ताक्षर, नवीनतम सारंग (रंगीन) छायाचित्र (कलर्ड फोटोग्रैफ), शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य आवश्यक स्व-अभिप्रमाणित प्रलेख, आवेदन शुल्क सहित निर्धारित अंतिम तिथि 23.12.2022) तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद योग्य अभ्यर्थी एक लिफाफे के ऊपर पद नाम लिखकर उसमें विधिवत ऑनलाइन एप्लीकेशन के प्रतिलिपि के साथ एक पीडीऍफ़ फाइल में स्कैन किये हुए हस्ताक्षर, 02 नवीनतम सारंग (रंगीन) छायाचित्र (कलर्ड फोटोग्रैफ), शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य आवश्यक स्व-अभिप्रमाणित प्रलेख, आवेदन शुल्क सहित निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रिंसिपल रेजिस्ट्रार (परीक्षा), प्रशासनिक भवन, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को सम्बोधित करते हुए, उच्च न्यायालय के आवक शाखा में स्पीड पोस्ट अथवा निजी रूप की क्षमता में प्रेषित / समर्पित कर सकते है।

MPHC Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

एमपीएचसी भर्ती  एमपी हाई कोउर्ट चयन परिषद् कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जुनिअर जुडिसियल असिस्टेंट) के पद 40 चयन हेतु परीक्षा नियंत्रक द्वारा एक चरण की वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित कुल 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी।

100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा में तीन भाग होंगे, जिसमें प्रथम भाग व द्वितीय भाग प्रत्येक 40 अंकों व तृतीय भाग सामान्य अंग्रेजी व अभिकलित्र ज्ञान 20 अंक का होगा। परीक्षा नियंत्रक अभिकलित्र परीक्षा आधारित मेधा सूची निकलेगा तथा तथा प्रलेख सत्यापन। मेधा सूची पर घोषित अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थिओं को आलेख सत्यापन के लिए आमनत्रित किया जाएगा।

एमपीएचसी नवरोहण हेतु कनिष्ठ न्यायिक सहायक आवश्यक अर्हता निम्नलिखित हैं

नियोक्ता का नाम: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय

नियुक्ति स्थान: जबलपुर

पदनाम: कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जुनिअर जुडिसियल असिस्टेंट)

रिक्तपद: 40 (जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित 21 रिक्त पद हैं तथा 02 पद दिव्यांगजन के लिए हैं

निर्धारित वेतनमान: रूपए 5200 – 20200 – ग्रेड पेय 1900

चयन विधि: एक वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित कुल 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा, मेधा सूची तथा प्रलेख सत्यापन

आयु सीमा (तिथि, माह, वर्ष 01.01.2022 पर)

एमपीएचसी नवरोहण 2022 के सन्दर्भ में सामान्य (अनारक्षित वर्ग) अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष व अधिक़तन 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के प्रार्थियों के लिए उच्च आयु में शिथिलता/छूट का प्रावधान हैं। विवरण के विषय में जानने के लिए एमपीएचसी भर्ती २०२२ अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

शैक्षणिक योग्यता:

एमपीएचसी नवरोहण 2022 कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद हेतु के लिए सुयोग्य अभ्यर्थियों को

1) भारत शासन द्वारा मान्यता प्रदत्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।

2) भारत शासन अथवा मध्य प्रदेश शासन (सरकार) से मान्यता प्राप्त किसी भी मान्यता प्राप्त परिषद् से न्यायिक आशुलिपि टंकण परीक्षा सहित अंग्रेजी व हिंदी भाषाओं में टंकण परीक्षा उत्तीर्ण या मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (MAP-IT) से मान्य सहायक कंप्यूटर प्रवीणता व प्रमाणन परीक्षा (सीपीसीटी) अंक कार्ड/स्कोर कार्ड।

3)  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में 01 वर्षीय डिप्लोमा (उपाधिपत्र) प्राप्त हो।

एमपीएचसी भर्ती हेतु 2022 के लिए आवेदन शुल्क व संदाय द्वारपथ (पेमेन्ट गेटवे)

संदाय (पेमेन्ट) माध्यम: नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/रुपे/यूपीआई।

1) अनारक्षित अभ्यर्थी: परीक्षा शुल्क रूपए 200 + सेवा प्रदाता पॉर्टल व अन्य शुल्क रूपए 577.02 = कुल राशि रूपए 777.02

2) आरक्षित अभ्यर्थी: परीक्षा शुल्क रूपए 00 + सेवा प्रदाता पॉर्टल व अन्य शुल्क रूपए 577.02 = कुल राशि रूपए 577.02

एमपीएचसी भर्ती हेतु 2022 के लिए आवेदन कैसे करें की प्रक्रिया

एमपीएचसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा वेबलिंक पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित निर्देशों का पालन करें।

एमपीएचसी भर्ती 2022 विज्ञापन को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां पर मॉउस से क्लिक करें

StudyCafe Membership

Join StudyCafe Membership. For More details about Membership Click Join Membership Button
Join Membership

In case of any Doubt regarding Membership you can mail us at [email protected]

Join Studycafe's WhatsApp Group or Telegram Channel for Latest Updates on Government Job, Sarkari Naukri, Private Jobs, Income Tax, GST, Companies Act, Judgements and CA, CS, ICWA, and MUCH MORE!"